Thursday, 28 February 2019

#AbhinandanMyHero

cPanel Reseller Hosting

इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन की आज वतन वापसी, वाघा बॉर्डर पर होगा अभिनंदन..!!!




# दोपहर 3-4 बजे तक भारत पहुंचेंगे अभिनंदन
* खबर है कि दोपहर 3-4 बजे के बीच भारतीय पायलट अभिनंदन भारत आ सकते हैं। ग्रुप कैप्टन जे डी कुरियन उन्हे लेने के लिए इस्लामाबाद जाएंगे।


भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman), जो मिग-21 प्लेन क्रैश के बाद पाकिस्तानी सेना की गिरफ्त में थे वो आज भारत वापस लौट रहे हैं. भारतीय उनके आने से बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया वेबसाइट पर वो लोगों के हीरो बन गए हैं. मंगलवार को #BringBackAbhinandan पूरे दिन ट्रेंड में रहा. पाकिस्तानी वायुसेना से लोहा लेने के दौरान पाकिस्तानी सरजमीं पर गिरफ्तार होने वाले अभिनंदन (Abhinandan Varthaman) को आज पाकिस्तान रिहा करेगा. दोनों देशों में तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan Varthaman) को शांति पहल के तहत छोड़ने की गुरुवार को घोषणा की, जिसके बाद से ही ट्विटर पर #WelcomeBackAbhinandan ट्रेंड कर रहा है. 

पाकिस्तान में उनका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में ऑफिसर बिलकुल भी घबराए हुए नजर नहीं आ रहे थे. उनकी इस बाहदुरी को बहुत सराहा जा रहा है. लोग #AbhinandanMyHero हैशटेग से खूब तारीफ कर रहे हैं. 

'एक पायलट प्रोजेक्ट पूरा हो गया'
पाकिस्तान की ओर से गुरुवार को अभिनंदन की रिहाई के ऐलान के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार समारोह के दौरान स्पीच दे रहे थे। उन्होंने पाक का नाम लिए बगैर उस पर तंज कसा। प्रधानमंत्री ने कहा- "पायलट प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद उसे बढ़ाया जाता है, तो अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हुआ है। अब रियल करना है, पहले तो प्रैक्टिस थी।"